Header Ads

सोमेश्वर स्थान में भटकता मिला बालक, चाइल्ड लाइन ने दिया सहारा ..

हैरान-परेशान होकर उन्होंने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल किया. जिसके बाद उनकी बात चाइल्ड लाइन के समन्वयक पवित्र कुमार से कराई गई. समन्वयक ने तत्परता दिखाते हुए तकरीबन आधे घंटे के अंदर बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर बालगृह में ही रखवा दिया गया.
 बालक के साथ समन्वयक पवित्र कुमार

- शाम 7:30 बजे भटकता हुआ मिला मंदबुद्धि बालक.
- चाइल्डलाइन के प्रयास से मिला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में शाम तकरीबन 7:30 बजे एक 15 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त किशोर बरामद किया गया. किशोर अपना नाम पता बताने मेंं असमर्थ था. इस बात की सूचना बक्सर टॉप न्यूज के रिपोर्टर राघव पांडेय को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने तत्काल इस बात की सूचना चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे किशोर को बाल गृह में भर्ती कराया.
भटकते मिले बालक की तस्वीर

घटना की जानकारी देते हुए संवाददाता ने बताया कि, स्थानीय लोगों के बुलाने पर वह मोहल्ले में गए. हालांकि, कोई भी व्यक्ति इस बच्चे को लेकर थाने तक भी जाने को तैयार नहीं हुआ. अंत में एक युवक आनंद चौधरी ने उन्हें सहयोग किया तथा दोनों बालक को लेकर स्थानीय बाल गृह में पहुंचे. उधर, बालगृह की केयरटेकर के द्वारा उन दोनों को कहीं और जाने की सलाह दी गई. हैरान-परेशान होकर उन्होंने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल किया. जिसके बाद उनकी बात चाइल्ड लाइन के समन्वयक पवित्र कुमार से कराई गई. समन्वयक ने तत्परता दिखाते हुए तकरीबन आधे घंटे के अंदर बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर बालगृह में ही रखवा दिया.

समन्वयक पवित्र कुमार ने बताया कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के निर्देश पर बच्चे को बाल गृह में रखवाया गया है. सोमवार को कमेटी द्वारा यह विचार किया जाएगा कि, बच्चे को कहां भेजा जाए तब तक यहीं रहेगा.













No comments