पोषण मेला में समाज को सुपोषित बनाने का लिया संकल्प ..
किशोरियों में एनीमिया जांच की गई। वहीं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण स्तर की भी जांच की गई. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र के द्वारा 2 महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया.
- रेडक्रास भवन में आयोजित किया गया था पोषण मेला
- बेहतर कार्य करने व संदेश देने वाली महिलाओं व किशोरियों को किया सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में लगाए जा रहे पोषण मेला के आलोक में बक्सर सदर प्रखंड में भी शनिवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया. मॉडल थाना चौक के समीप अवस्थित रेडक्रॉस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोरी एवं गर्भवती माताओं की जांच की गई. वहीं, बच्चों में पोषण के स्तर की जांच के साथ-साथ उन्हें सुपोषित बनाने के तौर-तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों के अन्नप्राशन के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
जानकारी देते हुए सदर प्रखंड की सीडीपीओ गुंजन कुमारी ने बताया कि, पोषण मेला में जहां आरबीएसके की टीम के द्वारा किशोरियों में एनीमिया जांच की गई। वहीं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण स्तर की भी जांच की गई. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र के द्वारा 2 महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया.
मौके पर उपस्थित लोगों को कुपोषण से सुपोषण की ओर पहुंचने की विधियों के बारे में बताया गया. गर्भवती महिलाओं बच्चों तथा किशोरियों को अपने खान-पान में सुधार कर कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई.
विभिन्न फलों के चित्र बने कपड़े पहने बच्चों ने दिया पोषण का संदेश:
मौके पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फलों के कपड़ों को पहनकर लोगों को यह संदेश दिया कि, किस प्रकार के भोजन से वह कुपोषण को दूर भगा सकते हैं. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा किशोरियों ने रंगोली बनाकर तथा मेहन्दी लगाकर लोगों को जागरूक किया.
सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र:
सीडीपीओ ने बताया कि, मौके पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां "हां मैं सुपोषित हूं, क्या आप हैं?" लिखा था. इस सेल्फी प्वाइंट पर पहुंच कर लोग सेल्फी लेते हुए कुपोषण के विरुद्ध लड़ने का संकल्प ले रहे थे.
कार्यक्रम के अंत में कुपोषण भगाने को लेकर बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ-साथ रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता में सफल किशोरियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा, आईसीडीएस के डीपीओ शशिकांत पासवान, स्वस्थ भारत मिशन के मयंक जोशी, चौसा की सीडीपीओ किरण त्रिपाठी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक चंदन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment