औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन ..
बताया कि दलसागर एवं चुरामनपुर मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया है, जिसमें आने-जाने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों की जांच कर ही के उन्हें थाना क्षेत्र में प्रवेश करने अथवा जाने दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तकरीबन सौ की संख्या में पुलिस बल थाना क्षेत्र के मँझरिया, अर्जुनपुर समेत विभिन्न गांवों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
- फरार वारंटियों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चला अभियान
- थानाध्यक्ष ने किया नेतृत्व, गंगा तटीय क्षेत्रों पर रही विशेष नजर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर औद्योगिक थाना क्षेत्र में वारंटियों एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि दलसागर एवं चुरामनपुर मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया है, जिसमें आने-जाने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों की जांच कर ही के उन्हें थाना क्षेत्र में प्रवेश करने अथवा जाने दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तकरीबन सौ की संख्या में पुलिस बल थाना क्षेत्र के मँझरिया, अर्जुनपुर समेत विभिन्न गांवों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ गंगा तटीय क्षेत्रों में शराब की तस्करी को रोकने के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है तथा लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शराब तस्करी की कोशिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी. जिसके लिए गंगा के सीमावर्ती इलाकों में नजर रखी जा रही है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है.
Post a Comment