धनजीत सिंह यादव ने किया तूफानी दौरा, कहा- वोटर्स पेंशन के लिए दे वोट ..
उन्होंने लोगों से कहा कि जनता जीतने के बाद केवल अपने हक की बात करते हैं. लेकिन वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल वोटरों के हक के लिए मैदान में है. इसलिए जनता 19 तारीख को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पक्ष में अवश्य मतदान करे.
- प्रखंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किया वीपीआई के प्रत्याशी ने दौरा
- गरीबी भूखमरी तथा आतंकवाद को हटाने का लिया संकल्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वार्ड सभा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष तथा वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी तथा धनजीत कुमार यादव उर्फ धनजीत सिंह ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ब्रह्मपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि वह जनता की गरीबी भुखमरी तथा देश से आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार बक्सर में वोटरों की पार्टी का उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिससे बड़ी पार्टियों के हौसले पस्त हो जाने वाले हैं. वोटर्स पार्टी दल के कार्यकर्ता राजनीति भरत गांधी द्वारा पिछले 25 सालों में किए गए कामों के आधार पर वोट समर्थन हासिल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 2005 में 137 सांसदों में वोटर शिप का प्रस्ताव संसद में रखा था यदि वोटरशिप कानून पास हो गया होता तो सभी वोटरों को 25-25 हज़ार रुपये प्रति माह मिल रहा होता, जिससे कि जनता की स्थिति में सुधार होता. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि जनता जीतने के बाद केवल अपने हक की बात करते हैं. लेकिन वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल वोटरों के हक के लिए मैदान में है. इसलिए जनता 19 तारीख को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पक्ष में अवश्य मतदान करे.
Post a Comment