Header Ads

कभी सुपर सीएम थे जगदानंद, शाहाबाद का किया इस्तेमाल - पप्पू यादव

उस दौरान उन्होंने शाहाबाद में किसी भी लीडरशिप को पनपने नहीं दिया. उन्होंने शाहाबाद का केवल इस्तेमाल किया है. और तो और जगदानंद सिंह ना तो दलितों के हितैषी रहे हैं और ना ही सवर्ण जाति के लोगों के. उन्होंने सबको छला है और केवल इस्तेमाल किया है.

- बक्सर पहुंचे पप्पू यादव, रामचंद्र सिंह यादव को जिताने की अपील.
- कहा पिछड़ों से लेकर सवर्णों तक किसी के नहीं हुए जगदानंद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बुधवार को बक्सर पहुंचे. वह निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह यादव के समर्थन में वोट मांगने के लिए बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह लालू सरकार में सुपर सीएम रहे हैं, लेकिन उस दौरान उन्होंने शाहाबाद में किसी भी लीडरशिप को पनपने नहीं दिया.

 उन्होंने शाहाबाद का केवल इस्तेमाल किया है. और तो और जगदानंद सिंह ना तो दलितों के हितैषी रहे हैं और ना ही सवर्ण जाति के लोगों के. उन्होंने सबको छला है और केवल इस्तेमाल किया है. ऐसे में जनता ने रामचंद्र सिंह यादव को अपने भावी सांसद के रूप में चुना है. जनता इन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाए. पप्पू यादव ने कहा कि विकास का मुद्दा देश से गायब हो गया है. यहाँ केवल गाली-गलौज की राजनीति चल रही है, जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है. इसके पूर्व उन्होंने रामचंद्र सिंह यादव के पक्ष में रोड शो निकाल कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.













No comments