मंदिर की दानपेटी से उड़ाए हज़ारों रुपये ..
मंदिर प्रबंधन समिति की माने तो दान पेटी में लगभग बीस हजार रुपये मौजूद थे. इसकी जानकारी देते मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली की मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखे सारे पैसे चोरी कर लिए हैं
- मामले को लेकर नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी.
- थाना क्षेत्र के नया बाज़ार का है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड कार्यालय नया बाजार के निकट स्थित दुर्गा माता मंदिर की दान पेटी से अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात पैसों की चोरी कर ली है. मंदिर के पुजारी को इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब वह मंदिर के साफ-सफाई के कार्य में लगा हुआ था. मंदिर प्रबंधन समिति की माने तो दान पेटी में लगभग बीस हजार रुपये मौजूद थे. इसकी जानकारी देते मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली की मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखे सारे पैसे चोरी कर लिए हैं. इसकी जानकारी तब मिली जब सुबह मंदिर की सफाई के दौरान पुजारी ने दान पेटी का ताला टूटा हुआ पाया. तुरंत इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन समिति को दी गई. नंदी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के पहुंचने के बाद पैसों का आकलन किया गया. किए गए आकलन के अनुसार दान पेटी में करीब बीस हजार रुपये मौजूद थे. जिस पर अज्ञात चोरों ने सबकी नजरों से बचते हुए सावधानीपूर्वक हाथ साफ कर दिए हैं. मंदिर प्रबंधन द्वारा घटना की लिखित जानकारी देते हुए नगर थाना बक्सर में संबंधित कांड में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है.
Post a Comment