विकास करने वाले सांसद को चुने, चुनावी मेढकों को नहीं- अनिल कुमार
कहा कि अगर आज के सांसद और पूर्व सांसद समेत इलाके के अन्य जनप्रतिनिधियों ने कुछ किया होता तो बक्सर की स्थिति दयनीय नहीं होती. किसान, युवा, महिला आज सब बदहाल हैं.
- अनिल कुमार ने चुनाव प्रचार में लगाया पूरा जोर, जनता से मांगा बक्सर के विकास के लिए वोट
- जविपा के उम्मीदवार अनिल कुमार ने किया जीत का दावा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. उससे पहले जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्याशी सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी क्रम में बुधवार को भी उन्होंने हेलीकॉप्टर से बक्सर लोकसभा क्षेत्र में नावानगर प्रखंड के केवटिया एवं कोरानसराय, दिनारा प्रखंड के भलुनी धाम एवं कोवाथ, चक्की प्रखंड के परसियां, दुर्गावती प्रखंड के गोरार, राजपुर प्रखंड के सिकठी में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं की और जीत का दावा किया.
अनिल कुमार ने अपने भाषणों में कहा कि बक्सर की जनता इस बार विकास के लिए स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा करने वाली है. बक्सर की जनता इस लोकसभा चुनाव में नेता नहीं बेटा को चुनेगी और सिलाई मशीन छाप पर बटन दबा कर स्थानीय और मजबूत प्रतिनिधि चुनने का काम करेगी. अनिल कुमार ने अपनी जनसभाओं में कहा कि हम सब मिलकर अब बक्सर लोकसभा की तस्वीर बदलेगी. जनतांत्रिक विकास पार्टी की पीड़ा बक्सर और शाहाबाद को लेकर विशेष रूप से है.
अनिल कुमार ने कहा कि अगर आज के सांसद और पूर्व सांसद समेत इलाके के अन्य जनप्रतिनिधियों ने कुछ किया होता तो बक्सर की स्थिति दयनीय नहीं होती. किसान, युवा, महिला आज सब बदहाल हैं. इस तस्वीर को बदलने के लिए आज जरूरत है क्षेत्र की जरूरतों को समझ कर काम करने वाले सांसद को चुनने की न कि चुनावी मेढ़कों को, जो सिर्फ चुनाव के वक्त आपसे वोट मांगने आते हैं.
अनिल कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से अपने सबको मौका दिया. अब खुद देखिये कि जो आपका वोट लेकर गए, उन्होंने आपके लिए कितना काम किया. बक्सर के लिए क्या किया. आपको खुद समझ आ जायेगा. कभी बक्सर धान का कटोरा था, आज धान उपजाने वाले किसान की दुर्दशा हो रही है. अभी वक्त है अपने मन पसंद की सरकार चुनने की. इसलिए आपसे अपील है कि इस बार बक्सर के विकास और भविष्य के लिए हमें अपना समर्थन दें. 19 मई को अपने बेटे और भाई को सिलाई मशीन पर बटन दबाकर संसद भेजने का काम करें, हम अपने हर वादे को आपके साथ मिलकर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के संविधान के हिमायती है, जो कमजोर तबके के लोगों को शक्ति देती है. हम उनके रास्ते पर चलकर समाज में समरसता और भाईचारा बहाल करने का काम करेंगे.
जनसभा में रवि प्रकाश, संतोष यादव, मंटू पटेल, चक्रवर्ती चौधरी, जगत नारायण सिंह, मोहन राम, संजय मंडल, डॉ रामराज भारती, सुविदार दास, आशुतोष पांडेय, राजा यादव, मोहन गुप्ता, संतोष यादव, रमेश राम, चंद्रशेखर सिंह, अरुण सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामाधार राम की मुख्य रूप से भूमिका रही साथ ही साथ हजारो की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
Post a Comment