सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के जीवन प्रमाणीकरण की गति धीमी ..
जीवन प्रमाणीकरण का कार्यक्रम शुरू किए जाने के पश्चात सभी प्रखंड कार्यालयों में पेंशनधारियों का पहुंचना शुरू हो गया था लेकिन, विभिन्न कारणों से वहां उनका जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में पेंशनधारियों के पास कॉमन सर्विस सेंटर एक विकल्प बचा है जहां वह 5 रुपये का शुल्क देकर जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं.
- सहायक निदेशक ने की जल्द से जल्द प्रमाणीकरण कराने की अपील
- जिले में 1 लाख 48 हज़ार से भी ज्यादा है पेंशन धारियों की संख्या
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को निर्बाध रूप से पेंशन भुगतान जारी रखने हेतु जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है, जिसके लिए 23 जनवरी से 23 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जाना था, जिसको लेकर सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं प्रखंडों में जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि, अब तक केवल 2 हज़ार 292 पेंशन धारियों का ही जीवन प्रमाणीकरण किया गया है जबकि, जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों की संख्या 1 लाख 48 हज़ार से भी ज्यादा है. ऐसे में उन्होंने सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि, वह जल्द से जल्द अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा लें. बता दें कि, जीवन प्रमाणीकरण का कार्यक्रम शुरू किए जाने के पश्चात सभी प्रखंड कार्यालयों में पेंशनधारियों का पहुंचना शुरू हो गया था लेकिन, विभिन्न कारणों से वहां उनका जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में पेंशनधारियों के पास कॉमन सर्विस सेंटर एक विकल्प बचा है जहां वह 5 रुपये का शुल्क देकर जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं.
Post a Comment