Header Ads

रेल महाप्रबंधक पहुँचे बक्सर, यात्री सुविधा बढ़ाने के दिए निर्देश, लोगों ने बताया हवा हवाई दौरा ..

महाप्रबंधक आम लोगो और राजनीतिक दल के लोगो से भी मिले और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़कों और रेलवे के सम फाटक के ऊपर ओवरब्रिज रेल बना रही हैं सम्पर्क पथ बिहार सरकार को बनाना है. उसमें बिहार सरकार उदासीन हैं. 

- रनिंग रूम से लेकर प्लेटफार्म पर मिल रही यात्री सुविधाओं का लिया जायजा.
- स्टेशन को सुसज्जित करने पर दिया जोर कहा स्वच्छता पहली प्राथमिकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय रेल के मध्य पूर्व रेलवे महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पहुँचे.स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों के काफिले के साथ पहुँचे महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मियों के लिये रनिंग रूम का उद्घाटन किया और बक्सर के प्लेटफार्म संख्या एक से ले कर तीन तक पर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का आकलन कर अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया. इसके साथ ही बक्सर स्टेशन के बाहरी परिसर को सुसज्जित करना और यात्री को ट्रेनों में सुविधा मिले इस बात पर जोर दिया. महाप्रबंधक ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के सपनों को साकार करने पर बल देते हुए कहा कि, स्वच्छ रेल गाड़ी और रेल परिसर प्राथमिकताएं हैं. महाप्रबंधक आम लोगो और राजनीतिक दल के लोगो से भी मिले और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़कों और रेलवे के सम फाटक के ऊपर ओवरब्रिज रेल बना रही हैं सम्पर्क पथ बिहार सरकार को बनाना है. उसमें बिहार सरकार उदासीन हैं. 

यात्रियों को मेडिकल सुविधाओं के सवाल पर बक्सर में झेंपते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे के यात्रियों को इलाज की सुविधा सिर्फ पटना में ही रेलवे देती हैं. अगर जरूरत होती हैं तो पटना में इलाज कराया जाएगा.

इधर बक्सर में रेल महाप्रबंधक को अपना माँग पत्र सौंपने के बाद बक्सर के युवा संदीप ठाकुर ने कहा कि महाप्रबंधक का बक्सर दौरा हवा-हवाई हैं. अभी आज किसी को मेडिकल सुविधा में एक पेट दर्द का टेबलेट तक मिल सकेगा. कांग्रेस नेता उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि, महाप्रबंधक से बक्सर स्टेशन के विकास की माँग रखी गई. महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है. 

महाप्रबंधक के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह साफ सुथरा दिखा. प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन की स्थिति देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. उनका कहना था कि, इतनी साफ-सफाई तथा व्यवस्था है अगर प्रतिदिन रहे तो ना सिर्फ यात्रियों को सुखद अनुभूति होगी बल्कि, रेल परिवहन को इस्तेमाल करने में लोगों को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होगा.













No comments