सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो चालक की मौत लोगों ने घंटों तक किया सड़क जाम ..
दो दिनों पूर्व नया बाज़ार मठिया मोड़ का रहने वाला ऑटो चालक भूपेंद्र यादव, पिता-शिव लखन यादव एंबुलेंस से ऑटो की हुई सीधी टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया था. इस दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था
- सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था मृतक सदर अस्पताल में किया जा रहा था इलाज.
- परिजन लगा रहे हैं इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो चालक की मौत के बाद लोगों का आक्रोश उबल पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकरी रोहित कुमार मिश्रा सदलबल मौके पर पहुँच गए तथा उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम को ख़त्म कराया.
दरअसल, दो दिनों पूर्व नया बाज़ार मठिया मोड़ का रहने वाला ऑटो चालक भूपेंद्र यादव, पिता-शिव लखन यादव एंबुलेंस से ऑटो की हुई सीधी टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया था. इस दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था. सोमवार की सुबह तकरीबन चार बजे इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था के कारण भूपेंद्र की मौत हुई है. उनका कहना है कि जब से एक्सीडेंट हुआ था तब से लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई भी घायल को देखने तक नहीं आया. जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजे का चेक मौके पर परिजनों को प्रदान किया. जिसके बाद जाम को हटाया जा सका.
वहीं दूसरी तरफ जाम से कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जाम तकरीबन 2 घंटे तक चला.
पाठकों को बता दे कि शनिवार की शाम तकरीबन 6:15 बजे नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के समीप ऑटो और एंबुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई थी जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे तथा ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गया था घटना के बाद एंबुलेंस चालक एंबुलेंस छोड़कर भागने में सफल रहा.
रोहित ओझा की रिपोर्ट.
Post a Comment