Header Ads

Buxar Top News: क्राइम कंट्रोल में विफल एसपी राकेश कुमार का बक्सर से तबादला, उपेंद्र नाथ वर्मा पर जताया सरकार ने भरोसा ..



मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बक्सर के नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उपेंद्र नाथ वर्मा 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस विभाग को इन पर पूरा भरोसा है.
नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक

- 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उपेंद्र नाथ वर्मा.
- क्राइम कंट्रोल में सबसे विफल अधिकारी के रूप में याद किए जाएंगे राकेश कुमार.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए राज्य सरकार ने अपराध नियंत्रण में विफल रहे बक्सर एसपी का तबादला कर दिया है. बक्सर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बक्सर एसपी राकेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. उन्हें मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है. जबकि, मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बक्सर के नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उपेंद्र नाथ वर्मा 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस विभाग को इन पर पूरा भरोसा है. 

पाठकों को बता दे कि बक्सर में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार का कार्यकाल सबसे बुरा कार्य काल बनकर उभरा था. नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले का मुद्दा हो अथवा अपराधिक घटनाओं के बढ़ोतरी. क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी राकेश कुमार पूरी तरह से विफल थे. वहीीं हाल में मुजफ्फरपुर में भी हत्या की एक बड़ी वारदात सामने आयी थी जिसके कारण वहां भी लोग आक्रोशित थे. 

बक्सर एसपी के तबादले को लेकर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मोर्चा खोल दिया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी जनप्रतिनिधि ने किसी अधिकारी के विरोध में मोर्चा खोला हो. बहरहाल, राकेश कुमार के स्थानांतरण और नए एसपी के आगमन के बाद बक्सर की जनता ने भी राहत की सांस ली है, तथा अब यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बक्सर में क्राइम का ग्राफ बिल्कुल घट जाएगा.





















No comments