Header Ads

जदयू नेता प्रशांत किशोर के पिता डॉ.श्रीकांत पांडेय का निधन ..

वे पेशे से डॉक्टर थे और बक्सर में ही अपनी क्लिनिक चलाते थे. हालांकि, पिछले 5 साल से वे दिल्ली में अपने बड़े पुत्र अजय किशोर के पास रह रहे थे. डॉक्टर पाण्‍डेय का पार्थिव शरीर वाराणसी लाया गया, जहां आज शाम उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया.
डॉ. श्रीकांत पांडेय (फाइल फोटो)

- दिल्ली में ली अंतिम सांस, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार.
- बक्सर में करते थे निजी प्रैक्टिस 5 साल पहले से थे बड़े पुत्र के साथ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जदयू नेता प्रशांत किशोर के पिता डॉक्टर श्रीकांत पांडेय का  दिल्ली में मंगलवार की रात निधन हो गया. वे पेशे से डॉक्टर थे और बक्सर में ही अपनी क्लिनिक चलाते थे. हालांकि, पिछले 5 साल से वे दिल्ली में अपने बड़े पुत्र अजय किशोर के पास रह रहे थे. डॉक्टर पाण्‍डेय का पार्थिव शरीर वाराणसी लाया गया, जहां आज शाम उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया.
डॉक्टर पांडेय ने सरकारी चिकित्‍सक के तौर पर बक्‍सर के जलहरा पीएचसी से अपनी नौकरी की शुरूआत की थी. इसके बाद बक्‍सर सदर अस्‍पताल के उपाधीक्षक भी बने थे. बाद में एकीकृत बिहार के धनबाद में उनकी पोस्‍टिंग हुई थी और वहीं से सेवानिवृत्‍त होने के बाद बक्‍सर में निजी प्रैक्‍टिस करने लगे थे.


इनके दो पुत्र और दो पुत्री हैं. प्रशांत किशोर के अलावे उनके बड़े पुत्र अजय किशोर पटना में व्‍यवसाय करते हैं. डॉक्टर श्रीकांत पाण्‍डेय 2014 में अपने बड़े पुत्र के पास दिल्‍ली चले गए थे और वहीं रह रहे थे. वहां उनकी एक पुत्री के पति भी सैन्‍य अधिकारी हैं और वे कुछ दिन अपनी बेटी के पास ही डिफेंस कॉलोनी में भी रहे. 

बड़े पुत्र अजय किशोर जो पटना में व्‍यवसाय करते थे, वे तीन साल पहले दिल्‍ली शिफ्ट हो गए हैं और गाजियाबाद के वसुंधरा में रह रहे हैं. डॉक्टर पाण्‍डेय बेटे के दिल्‍ली शिफ्ट होने के बाद उन्‍हीं के साथ रह रहे थे.












No comments