Header Ads

खुदरा कराने के बहाने 50 हज़ार रुपये लेकर भागा अपराधी

वह नगर के पीपर पांती रोड स्थित सेंट्रल बैंक मेंनिकासी करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने खाते से 50 हज़ार रुपये की निकासी की. इसी दौरान एक व्यक्ति उनसे खुदरा लेने के बहाने आ कर मिला और उसने झांसा देकर उनके 50 हज़ार रुपये झटक लिए और लेकर भाग निकला. बाद में उन्होंने मामले को लेकर प्रबंधक से भी शिकायत की.

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला
- पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का किया अनुरोध

बक्सफ़ टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना पुलिस भले ही लाख सक्रियता का दावा करे, लेकिन अपराधी पुलिस के बस में नहीं है. साइबर अपराधियों द्वारा खाते धारकों के पैसे निकालने के मामले तो बहुत आते हैं, लेकिन अब तो अपराधी सीधे बैंक से पैसे लेकर भाग जाते हैं. ताजा मामले में डुमराँव के रहने वाले सत्येंद्र नारायण सिंह नामक व्यक्ति ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि वह नगर के पीपर पांती रोड स्थित सेंट्रल बैंक में पैसों की निकासी करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने खाते से 50 हज़ार रुपये की निकासी की. इसी दौरान एक व्यक्ति उनसे खुदरा लेने के बहाने आ कर मिला और उसने झांसा देकर उनके 50 हज़ार रुपये झटक लिए और लेकर भाग निकला. बाद में उन्होंने मामले को लेकर प्रबंधक से भी शिकायत की. पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधी का पता लगाने का अनुरोध किया है.












No comments