Buxar Top News: संविदा पर बहाली से हो रहा अभ्यर्थियों का भविष्य चौपट - रवि प्रकाश.
रवि प्रकाश ने कहा कि कब तक राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को संविदा पर बहाल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा.
रवि प्रकाश (दाएं से प्रथम) |
- जदयू अभियंत्रण प्रकोष्ठ के सचिव है रवि प्रकाश.
- कहा, संविदा पर बहाली प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ है खिलवाड़.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/पटना: जदयू अभियंत्रण प्रकोष्ठ के सचिव रवि प्रकाश ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार द्वारा संविदा पर इंजीनियर – डॉक्टरों की बहाली की घोषणा पर निशाना साधा. रवि प्रकाश ने कहा कि कब तक राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को संविदा पर बहाल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा. संविदा पर बहाली के बाद भी अभ्यर्थियों को नौकरी की चिंता होती है और वे ठीक से काम नहीं कर पाते हैं. मगर सुशील मोदी जी फिर भी राज्य के डॉक्टर – इंजीनियरों को संविदा पर बहाल करने की बात कर रहे हैं. इससे राज्य के इन अभ्यर्थियों का भविष्य चौपट हो जायेगा. उन्होंने मांग की कि संविदा कर्मियों को भी नियमित किया जाय, तभी नियमित कर्मियों की तरह अर्जित, आकस्मिक व मातृत्व अवकाश और सभी तरह की सुविधाएं देने का लाभ होगा।.
रवि प्रकाश ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि वे इन अभ्यर्थियों के भविष्य को बचायें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी खुद भी एक इंजीनियर रह चुके हैं. उन्हें राज्य के इन अभ्यर्थियों की पीड़ा को समझना चाहिए और इनकी बहाली संविदा के बजाय स्थायी रूप से होनी चाहिए.उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बात का आग्रह भी किया कि राज्य में संविदा पर बहाली की प्रक्रिया बंद करवाये, ताकि राज्य भर के युवाओं को स्थायी रूप से रोजगार भी मिले और राज्य का काम भी बेहतर ढंग से हो पाये. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि संविदा कर्मी अपनी सेवा को नियमित करने के लिए सड़क पर उतरते हैं, जो उनका जायज हक भी है. जब वे अपने काम को पूरी ढ़ंग से करते ही हैं, तो उनको संविदा पर बहाल करने का कोई मतलब नहीं बनता है. इसलिए हम कहना चाहते हैं कि अब राज्य में संविदा पर बहाली की प्रक्रिया बंद हो.
Post a Comment