Buxar Top News: विद्यार्थी परिषद ने जलाया पाकिस्तान का झंडा
उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का हाथ है. पाकिस्तान की बैट टीम में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आतंकी भी रहते हैं.
- सैनिक के साथ बर्बरता का किया विरोध.
- सरकार से किया आग्रह, हो आवश्यक कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिमरी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय सेना के जवान नरेंद्र सिंह के साथ हुए कायराना एवं बर्बरता पूर्ण हरकत के खिलाफ पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया.
कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक दीपक यादव ने किया. झंडा जलाने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिमरी इकाई के नगर मंत्री जितेंद्र चौधरी ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए दीपक यादव ने कहा की पाकिस्तान ने फिर कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए जम्मू संभाग के सांबा जिले के रामगढ़ सब सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलाबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान का पार्थिव शरीर भारत को सौंपने के बजाय उसके साथ बर्बरता की है. शहीद के गले को चाकू से रेतने के साथ उनकी एक आंख को भी निकालने की कोशिश की गई। यह पहली बार है जब जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के किसी जवान के पार्थिव शरीर से दुश्मन ने इस प्रकार की हरकत की है.
उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का हाथ है. पाकिस्तान की बैट टीम में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आतंकी भी रहते हैं. वे अक्सर भारतीय जवानों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी बर्बर कार्रवाई करते है. आज सरकार को इन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है यदि समय रहते आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो यह और भयानक कुकृत्यों को अंजाम देंगे.
मौके पर उपस्थित कॉलेज अध्यक्ष पंकज दुबे ने कहा कि भारतीय सेना के जवान शहीद नरेंद्र सिंह के साथ पार्थिव शरीर के साथ जो बर्बरता की गई है वह शर्मनाक है. सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
नगर मंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि आज सरकार को इनके खिलाफ अवश्य करवाई करने की जरूरत है. यदि समय रहते अ
आवश्यक कारवाई नहीं की गई तो ये और भयानक कुकृत्य को अंजाम दे सकते हैं.इसलिए पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत को उसके ही भाषा में सबक सिखाना चाहिए.
मौके पर उपस्थित डुमराँव नगर कार्यालय मंत्री लक्ष्मण राम, नगर मंत्री अभिषेक पाठक, एसएफडी प्रमुख मृतन कुमार समेत कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.
सभा का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संटू मित्रा ने किया. मौके पर नगर सह मंत्री अमित पांडेय, सुधांशु सिंह, एसएफडी प्रमुख धर्मवीर पांडेय, कॉलेज मंत्री गोलु दुबे, अमित, दिलीप, अनुज, दीपक, हिमांशु, आनंद, पंकज, अभिषेक, राकेश, अमित, रंजीत, सुधांशु, दीपक, हिमांशु समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment