Header Ads

Buxar Top News: सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में बच्चे की मौत बाद हंगामा ..



लापरवाही की हद तो तब हो गयी जब उसे अस्पताल कि तरफ मांगे जाने पर भी एम्बुलेंस मुहैया नही कराया.  परिजनों का आरोप है कि कमीशन के चक्कर में अस्पताल के स्टाफ जांच के नाम पर प्राइवेट जांच केंद्रों पर मरीजों को दौड़ लगवाते हैं.  यहां भी ऐसा ही हुआ है.

- बोले सिविल सर्जन, दोषियों पर होगी कार्रवाई.
- जांच के लिए दौड़ते परिजन, अस्पताल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में एक नवजात बच्ची की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ बाद में सिविल सर्जन तथा अस्पताल कर्मियों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया. 

दरअसल, बीते 18 सितम्बर को इसी सदर अस्पताल में ।हुँकहा की रहने वाली सरस्वती देवी, पति-विश्वनाथ महतो की बच्ची का नॉर्मल जन्म हुआ था. जिसके बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में भर्ती कराने की बात कही. मृत नवजात के पिता का का आरोप है कि शिशु वार्ड के कर्मियों द्वारा जांच के नाम पर मासूम बच्चे के साथ उन्हें कई बार घंटो तक निजी जांच घर में दौडाया गया.  लापरवाही की हद तो तब हो गयी जब उसे अस्पताल कि तरफ मांगे जाने पर भी एम्बुलेंस मुहैया नही कराया.  परिजनों का आरोप है कि कमीशन के चक्कर में अस्पताल के स्टाफ जांच के नाम पर प्राइवेट जांच केंद्रों पर मरीजों को दौड़ लगवाते हैं.  यहां भी ऐसा ही हुआ है.


जांच के नाम पर नवजात शिशु को गोद में लेकर परिजन प्राइवेट जांच घर का चक्कर लगाते रहे. ममुहर्र्म के कारण वो जांच घर बंद था. जांच हो नही पाई और पुनः वापस लौटने के बाद सदर अस्पताल में मासूम की मौत हो गयी. बच्चे की मौत क बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन स्थिति को नियंत्रण में लिया. सिविल सर्जन ने माना कि चूक हुई है और इस चूक के लिए जो भी जिम्मेवार होंगे उनके खिलाफ जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.




















No comments