Header Ads

Buxar Top News:स्व. अमित मानसिंहका की स्मृति में निशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन..



टीकाकरण का फुल कोर्स जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के के उद्देश्य के साथ शनिवार 22 सितंबर के बाद आगामी 22 अक्टूबर 2018 तथा 22 मार्च 2019 को भी शिविर लगाया जाएगा.

- अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में आयोजित हुआ कार्यक्रम

- प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक चला शिविर.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रोटरी बक्सर के द्वारा स्व. अमित मानसिंहका की स्मृति में रोटरी बक्सर द्वारा नि:शुल्क हेपेटाइटिस-बी का टीकाकरण शिविर शनिवार को स्थानीय श्याम उत्सव वाटिका में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन के.के.लाल,  प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सीएम सिंह तथा रोटरी के अध्यक्ष संजय सर्राफ, सचिव एसएम साहिल तथा सुमित मानसिंहका ने किया.


रोटरी बक्सर के पदाधिकारियों ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर शनिवार सुबह 8:00 बजे से 1:00 तक चला जिसमें 397 लोगो को हेपेटाइटिस बी के नि:शुल्क टीके दिए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन बक्सर डॉ किरण कुमार लाल रहे।


 रोटरी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हेपिटाइटिस-बी जैसी बीमारियों से बचाव ही इसका इलाज है ऐसे में इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का फुल कोर्स जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के  उद्देश्य के साथ शनिवार 22 सितंबर के बाद आगामी 22 अक्टूबर 2018 तथा 28 मार्च 2019 को भी शिविर लगाया जाएगा.
इस अवसर पर सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, दीपक अग्रवाल, मोहन गुप्ता, मनीष पांडे, मनित कुमार, कृष्णानंद सिंह, मिना सिंह, राजकुमार सिंह, विनय सिंह दिलशाद आलम, डॉ पी के पांडेय, सौरव तिवारी, सुरेश भौतिक, सागर वर्मा, सूरज गुप्ता, राहुल गुप्ता, दिलीप जी, सतेंद्र जी का सहयोग रहा, श्री दुर्गा मानसिंहका उपस्थित रहे।।।।




















No comments