Header Ads

जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में ओम क्रिकेट क्लब ने जीत के साथ की शुरुआत ..

निर्धारित 30 ओवर में 29.5 ओवर में ही अपने सभी विकेट गंवाकर कुल 183 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में खेलते हुए महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब 27.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. इस प्रकार महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब की टीम 40 रनों से पराजित हो गयी. 

-  जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच का हुआ उद्घाटन
- मौजूद रहे क्रिकेट संघ के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ स्थानीय किला मैदान में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. ए.के. सिंह और नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना सिंह के द्वारा क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए की गई. 

जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन के अवसर पर बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, तथा क्लब प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल के अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसाइटी के उप चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ श्रवण तिवारी एवं विभिन्न पंजीकृत क्लब के पदाधिकारी गणों के साथ साथ दीपक पांडेय, गिरधारी अग्रवाल, सौरभ कुमार तिवारी, भीम कुमार गौड़, निसार अहमद, सचिन कुमार राय, राजू राय, राम इकबाल सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमित मानसिंहका, कमलाकर मिश्रा, राजीव नयन चौबे, संजय कुमार यादव, सुनील कुमार पाठक, प्रीतम कुमार जैन, देव मुनि द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

इसके अतिरिक्त बृजेश कुमार मुकुंद कुमार व सुमित्रा तथा अख्तर अली सक्रिय भूमिका में रहे. मैच के अंपायर के रूप में निरंजन कुमार तथा धर्मेंद्र कुमार पांडेय जबकि स्कोरर के रूप में मुकुंद कुमार उपाध्याय ने खेल के दौरान अपना सहयोग दिया. 


लीग मैच के उद्घाटन मैच में ओम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 29.5 ओवर में ही अपने सभी विकेट गंवाकर कुल 183 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में खेलते हुए महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब 27.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. इस प्रकार महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब की टीम 40 रनों से पराजित हो गयी. 

इसके पूर्व ओम क्रिकेट क्लब के दोनों उद्घाटन बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े. जिसमें कप्तान प्रकाश कुमार ने 52 रन तथा राज श्रीवास्तव ने 45, जबकि कृष्णा यादव ने 26 रन बनाए. अतिरिक्त रनों की कुल संख्या 35 रही और क्रिकेट क्लब के कुल 4 बल्लेबाज रन आउट हुए. वहीं, महर्षि विश्वामित्र के गेंद में 1 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया. जबकि, विश्वामित्र क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान नंदन ने 32 विवेक ने 32 तथा राहुल ने 22 रनों का योगदान दिया. ओम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज प्रकाश ने 13 रन पर तीन, अभिषेक ने 35 रन पर एक तथा आदित्य ने 38 रन पर दो विकेट प्राप्त किए. जबकि समीर ने 12 रन पर दो विकेट प्राप्त किए. लीग में कल का मैच ओम क्रिकेट क्लब और न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.
















No comments