Header Ads

सीएए के समर्थन में भाजपा का जागरुकता सह हस्ताक्षर रथ रवाना ..

जिला प्रभारी संजय सहाय ने कहा कि रथ बक्सर जिला के सभी हिस्सों में भ्रमण कर सीएए के समर्थन में लोगों को जागृत करेगा वहीं, समर्थन में हस्ताक्षर कराया जाएगा और सरकार को समर्थन में पोस्टकार्ड भी भेजे जाएंगे. 

- भाजपा जिला किसान मोर्चा के सहयोग से निकाला गया रथ.
- जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने झंडा दिखाकर रवाना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय की अध्यक्षता में सीएए के समर्थन में एक समर्थन एवं हस्ताक्षर रथ रवाना किया गया. इस रथ को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमती माधुरी कुँवर, जिला प्रभारी संजय सहाय, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक तथा भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया. इस रथ को रवाना करते समय भारतीय जनता पार्टी बक्सर जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि, इस रथ के रवाना करने का उद्देश्य विपक्ष द्वारा झूठी अफवाह का पर्दाफाश करना है. जिला प्रभारी संजय सहाय ने कहा कि रथ बक्सर जिला के सभी हिस्सों में भ्रमण कर सीएए के समर्थन में लोगों को जागृत करेगा वहीं, समर्थन में हस्ताक्षर कराया जाएगा और सरकार को समर्थन में पोस्टकार्ड भी भेजे जाएंगे. 

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने कहा कि, बक्सर जिला किसान मोर्चा द्वारा यह रथ चलवाना अविस्मरणीय और सराहनीय कदम है. इसके लिए किसान मोर्चा को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक ने कहा कि, बक्सर जिला किसान मोर्चा हमेशा सरकार की योजनाओं के साथ-साथ सच्चाई को भी जनता के सामने लाने का कार्य करेगा. इसी उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल तत्वों के बरगलाने के विरोध में इस रथ को जनता के बीच रवाना कर रहे हैं.

रथ रवाना करते समय अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम देवी ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम में पुनीत सिंह, धनंजय राय, संत सिंह, जयप्रकाश राय, विपुल राय, प्रिय रंजन चौबे, विमल सिंह, संजय राय, रमेश वर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सुनील राम, मदन दूबे, अजय राय, सुनील सिंह, राहुल दूबे, मिथुन दूबे, विकास कश्यप, अमन राय, राज किशोर शर्मा, राजू चौबे, डब्बू राय, सोनू ओझा, हिरामन पासवान के साथ-साथ उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में नारे भी लगाए.
















No comments