Header Ads

Buxar Top News: श्री रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में 25 अप्रैल से आयोजित होगी नौ दिवसीय श्री राम कथा ..

स्थानीय सत्यदेव मिल परिसर में राम कथा आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद जी ने की. 

- रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में होगा भव्य आयोजन.
- नौ दिवसीय श्री राम कथा का भावपूर्ण गायन करेंगे आचार्य रणधीर ओझा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री रामेश्वरनाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति रामरेखा घाट मंदिर के तत्वावधान में आज दिनांक 03-04-2018 दिन मंगलवार को अपराह्न 4:00 बजे स्थानीय सत्यदेव मिल परिसर में राम कथा आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद जी ने की. जिसमें तय किया गया कि रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में दिनांक 25-05-2018 से 02-06-2018 तक नव दिवसीय श्री राम कथा के भव्य आयोजन किया जाएगा  इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने विचार विमर्श किया. नौ दिवसीय श्री राम कथा में राष्ट्रीय संत श्रीमन्नारायण दास भक्तमाली जी (मामा जी) के कृपापात्र पूज्य आचार्य श्री रणधीर ओझा भावमयी श्री राम कथा का गायन करेंगे. 

बैठक में मुख्य रूप से रामस्वरूप अग्रवाल, हरिशंकर गुप्ता, संजय सिंह, राजेंद्र पाठक, नेतलाल,  ओंकार नाथ राय,  श्री विष्णु देव प्रसाद उपस्थित रहे. अगली बैठक आगामी 14 अप्रैल 2018 दिन रविवार को संध्या 04:00 सत्यदेव मिल परिसर में तय की गई है.















No comments