Header Ads

Buxar Top News: अचानक से लग गई आग, हीरो शोरूम में लाई जा रही पांच मोटरसाइकिलें जलकर राख..

आग लगते ही अफरातफरी मच गई. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जब तक फायर बिग्रेड आग पर काबू पाती करीब पांच मोटरसाइकिलें जल गईं.

- बुधवार की दोपहर में हुआ हादसा.
- नुकसान का नहीं लग पाया है सही अनुमान फिलहाल ढाई लाख की अनुमानित क्षति.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के महाराजा पेट्रोल पंप के पास स्थित बक्सर हीरो एजेंसी में ट्रक में लदी मोटरसाइकिलों आग लग गयी. इस घटना के बाद वहाँ अफरातफरी का माहौल बन गया. 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक से मोटरसाइकिलें आईं थी. आज बुधवार को दिन के दो बजे इन्हें ट्रक से उतारा जा रहा था कि उसी समय आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जब तक फायर बिग्रेड आग पर काबू पाती करीब पांच मोटरसाइकिलें जल गईं. इससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है,लेकिन माना जा रहा है कि शाट सर्किट से आग लगी है. एजेंसी के मालिक उदय प्रसाद का कहना है कि नुकसान का सही आंकलन अभी होना है. अनुमानित आंकड़ों के अनुसार करीब ढाई लाख का नुकसान दिख रहा है. हालांकि सही जानकारी अभी नहीं मिल पाएगी.

शंकर पांडेय की रिपोर्ट















No comments