Buxar Top News: विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर किया गया वीर कुंवर सिंह को याद, जीवन वृत्त पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी.
80 वर्ष की अवस्था में भी जिस बहादुरी के साथ उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी वह सभी के लिए अनुकरणीय है. वर्तमान परिस्थिति में उनकी वीर गाथा की प्रासंगिकता काफी बढ़ गयी है.
- नगर में विभिन्न संगठनों ने मनाया वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव.
- रेडक्रॉस के सभागार में आयोजित की गई विचार गोष्ठी. कांग्रेस के द्वारा भी आयोजित हुआ कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को नगर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह मनायी गयी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
स्थानीय रेड क्रॉस भवन के सभागार में दिन में 12:30 बजे से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें "1857 क्रांति में वीर कुंवर सिंह की भूमिका, एक ऐतिहासिक विवेचना" विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए. समारोह के शुभारंभ के पूर्व मॉडल थाना समीप बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण से किया गया. इस दौरान क्षत्रिय महासभा के संतोष सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन विश्वनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष राज ऋषि सिंह के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने की वही इस दौरान विशेष अतिथि के रुप में चंद्र विजय सिंह तथा तिलौथू राजपरिवार के युवराज भी मौजूद थे. वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. शशांक शेखर डॉ.श्रवण कुमार तिवारी सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, योगेंद्र सिंह प्रो. बलराज ठाकुर, कामेश्वर पांडेय, प्रभाकर मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ.आशुतोष सिंह ने कहा कि ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह महान स्वत्रंता सेनानी और देशभक्त थे. 1897 के स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई और भारत की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी. 80 वर्ष की अवस्था में भी जिस बहादुरी के साथ उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी वह सभी के लिए अनुकरणीय है. वर्तमान परिस्थिति में उनकी वीर गाथा की प्रासंगिकता काफी बढ़ गयी है.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव ने किया.
दूसरी तरफ बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह के मॉडल थाना के समीप स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात स्थानीय कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह आत्म बल की जो मिसाल पेश की है वह अनुकरणीय है. उन्होंने अपने बाहुबल तथा युद्ध नीति से यह साबित कर दिया है, कि बाहुबल तथा शौर्य के आड़े अवस्था नहीं आती. उस महान स्वतंत्रता सेनानी के मातृभूमि के प्रति प्रेम के कारण है कि शाहाबाद से अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़कर फेंक दिया गया था. कार्यक्रम का संचालन बजरंगी मिश्रा ने किया वहीं कार्यक्रम में अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, विजय सिंह, संजय पांडेय, जवाहरलाल दुबे, रामशब्द सिंह, आशीष तिवारी, पप्पू चौधरी, कैलाश चौधरी, महिमा उपाध्याय, द्विवेदी दिनेश, मोहम्मद अंसारी, मनोज उपाध्याय, शिव शंकर चौबे, गुप्तेश्वर चौबे, पप्पू पाठक समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment