अगलगी के शिकार सात लोगों को आपदा अनुग्रह अग्नि सहाय राशि का हुआ वितरण
अग्निकांड में अपना घर बरतन एवं कपड़े तक गंवा चुके लोगों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तात्कालिक लाभ पहुंचाने के लिए आपदा अनुग्रह अग्निसहाय राशि का वितरण किया जाता है.
- अंचलाधिकारी केद्वारा प्रदान किया गया लाभुकों को चेक.
- छूटे हुए अन्य लाभुकों को भी की जा रही बुलाने की प्रक्रिया.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर अंचल के तहत विभिन्न गाँवों में आग की चपेट में अपना घर एवं दैनिक उपयोग की चीजों को गंवा चुके लोगों को आपदा अनुग्रह अग्निसहाय राशि का भुगतान किया. गया इस दौरान अंचल के अंतर्गत आने वाले अर्जुनपुर दरहपुर एवं रामोबारिया के रहने वाले सात लाभुकों को नौ हज़ार आठ सौ रुपए की राशि का चेक अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया.
इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में अपना घर बरतन एवं कपड़े तक गंवा चुके लोगों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तात्कालिक लाभ पहुंचाने के लिए आपदा अनुग्रह अग्निसहाय राशि का वितरण किया जाता है. इसमें प्रारंभिक तौर पर कपड़े, बर्तन, वगैरह खरीदने के लिए यह राशि चेक अथवा आरटीजीएस के दी जाती है. इसमें तीन हज़ार रुपए नगद तीन हज़ार रुपए खाद्यान्न के लिए दो हज़ार रुपए वस्त्र के लिए तथा अठारह सौ रुपए बर्तन के लिए राशि दी जाती है. उसके बाद पीड़ित द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर जो भी नुकसान की राशि होगी. वह स्वीकृति के बाद आगे दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि अगलगी की घटनाओं के शिकार हुए कुछ पीड़ित अभी बुलावा देने के बावजूद भी नहीं आए हैं जिन्हें बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है.
Post a Comment