Header Ads

Buxar Top News: यूपीएससी का फर्जीवाड़ा है जिलाधिकारी की आत्महत्या का कारण- विवेक कुमार सिंह |






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार टॉपर रूबी राय और गणेश को कटघरे में खड़ा करने वाली शासन व्यवस्था और मीडिया से समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ने बड़ा सवाल किया है उनका कहना है कि इस देश के 27वें पायदान पर खड़े एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरा एक सवाल है कि आख़िर किस तरह का व्यक्तित्व परीक्षण किया गया होगा या किया जाता होगा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अभ्यर्थियों का जो पूरी चाक चौबंद व्यवस्था दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रशिक्षण व्यवस्था होने का दावा करने वाली संस्था होने के बावजूद आपका एक टॉपर आत्महत्या कर लेता है? आखिर क्या वजह रही होगी जो सबसे मजबूत सरकारी मशीनरी भी एक आईएएस के दिमागी हालत और उसकी मजबूती का अंदाजा नही लगा पाई?

जब एक दसवीं या बारहवीं का विद्यार्थी अपनी परीक्षा में फेल होता है तो उस विषय के शिक्षक के साथ साथ विद्यालयों को भी दोषी ठहरा कर हज़ार लानतें भेजी जाती है। तो आज एक जिलाधिकारी जैसे उच्च पद पर सुशोभित व्यक्ति की आत्महत्या के बाद संघ लोक सेवा आयोग और स्वर्गीय मुकेश पांडेय को उत्तीर्ण करके टॉप रैंक देने वाले व्यक्तित्व परीक्षकों को कटघरे में क्यों ना खड़ा किया जाए? क्या हम यह मान ले कि बिहार बोर्ड की तरह वहाँ भी फर्जीवाड़ा होता है?









7 comments:

  1. फर्जीवाड़ा तो नही कहा जा सकता।चुकि upsc के मुख्य परीक्षा के अंक जिलाधिकारी जी के इतने आ गए होंगे कि साक्षात्कार में कम अंक होने पर भी ये टॉपर में शामिल हो गए होंगे।तो ये व्यस्था के कमी है।की साक्षत्कार में कमी दिखने पर भी वो उमीदावर सफल हो सकता है।और सोचनीय विषय सरकार के लिए भी क्योंकि एक upsc सफल उमीदावर को अधिकारी बनाने में सरकार के 2करोड़ से ज्यादा का खर्च आता है।

    ReplyDelete
  2. Kuchh persons ke suicide se koi ek opinion bnana thik nahi rahega 😊

    ReplyDelete
  3. कतई नही गलत ठहरा सकते इसका ठोस सबूत खुद हमारे जिलाधिकारी छोड़ गए है!

    ReplyDelete
  4. कतई नही गलत ठहरा सकते इसका ठोस सबूत खुद हमारे जिलाधिकारी छोड़ गए है!

    ReplyDelete
  5. बिल्कुल बेतुकी बात

    ReplyDelete
  6. किसी के बयान के आधार पर इस तरह का हेडलाइन बनाना कतई उचित नहीं है।

    ReplyDelete
  7. pakkk.....aisa bakwas news kaise ban gya.....!

    ReplyDelete