Header Ads

Buxar Top News: देव भूमि में देवत्‍व है एम्‍स:- अश्विनी चौबे



यहाँ चिकित्‍सा शिक्षा, प्रशिक्षण, रिसर्च, स्वास्थ्य क्षेत्र में देखभाल के लिए ओपीडी, आईपीडी, ओटी और 24 घंटे 365 दिन संचालित ट्रॉमा और आपातकालीन सुविधायें उत्तराखण्ड और आसपास के राज्यों को प्रदान कर रहे हैं.

- ऋषिकेश में एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे पहुंचे थे मंत्री.
- प्रशासन से कहा कोई भी समस्या होने पर तुरंत करें सूचित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया और एम्स  के डॉक्टरों एवं स्टाफ़ से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया . इस बाबत जानकारी देते हुए  मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया मुलाक़ात के क्रम में डॉक्टरों ने मंत्री श्री चौबे से बताया कि यहाँ चिकित्‍सा शिक्षा, प्रशिक्षण, रिसर्च, स्वास्थ्य क्षेत्र में देखभाल के लिए ओपीडी, आईपीडी, ओटी और 24 घंटे 365 दिन संचालित ट्रॉमा और आपातकालीन सुविधायें उत्तराखण्ड और आसपास के राज्यों को प्रदान कर रहे हैं. मंत्री के पूछने पर एम्स प्रशासन ने बताया कि यहाँ 1500 से1800 मरीज़ प्रतिदिन यहाँ इलाज के लिए आ रहे हैं.
चिकित्‍सा शिक्षा के बारे में पूछने पर एम्स प्रशासन की तरफ़ से बताया गया कि “ यहां  क्षेत्र में एमडी, एमएस, डीएम, एम सी एच, नर्सिंग (बी एस सी, एम एस सी) और पी ए डी कोर्स भी करवाए जा रहे हैं जिससे हमारे देश के युवा उत्कृष्ट शिक्षा पा कर इस संस्थान से निकल रहे हैं और देश भर में उत्‍कृष्‍ट चिकित्‍सा सेवाएं दे रहे हैं पिछले साल 31 दिसम्बर 242 छात्र पास होकर यहां से निकले हैं.”
श्री चौबे ने इस बात पर जोर दिया कि एम्स भविष्य की तकनीकों के लिए भी तैयार रहे ताकि आगे आने वाली जटिल स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करने के लिए हम अभी से तैयार रहें और यहाँ व आस-पास के राज्‍य के लोगों को सभी सुविधाएँ यही प्राप्त हो सके और वे अनावश्‍यक ख़र्चे व असुविधा से बच सकें. उन्‍होंने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि देश के सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें सुलभ हो और वह किफ़ायती हों, यही मोदी सरकार का लक्ष्य है और संकल्प भी.
भविष्य में आने वाली नई स्वास्थ्य तकनीकों के बारे में पूछने पर मंत्री जी को आश्‍वत किया गया कि “भविष्य तकनीक के रूप में रोबोटिक सर्जरी, रेडियोथेरेपी (एच ई एल ए), रेडीयेशन ओनक़ोलोज़ी, 3 टेसला एम आर आई (रेडियोलोज़ी में) ग़ामा कैमरा अभी उपलब्ध हैं. और एम्स इस दिशा में सतत जागरूक और प्रयत्नशील रहेगा.

मंत्री ने एम्स ऋषिकेश की ज़रूरतों और रोगी सेवा में आ रही परेशानियों, डॉक्टर की कमी और अन्य सुविधाओं के बारे में प्रशासन से पूछा. अधिकारियों ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि एम्स ऋषिकेश इस दिशा में हर सम्भव कोशिश कर रहा है ताकि डाक्टरों के रिक्त पद भरें जाएँ और अन्य सभी स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधायें रोगि‍यों को यहाँ यथाशीघ्र उपलब्ध हो. उन्होंने अपनी यात्रा पर संतोष व्यक्त किया और एम्स के डाक्टरों को कहा कि उनकी कोई भी परेशानी हो तो वे उनके संज्ञान में ला सकते हैं ताकि उनका यथा सम्भव और यथा शीघ्र निराकरण हो सके.















No comments