Buxar Top News: नैनीजोर के रहने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना रेफर ..
बदमाशों ने महेंद्र पर पांच से सात बार फायर किया. गोली लगने के बाद महेंद्र के पास जो पैसे थे बदमाश उन्हें लेकर फरार हो गए.
- भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में हुई घटना.
- अपराधियों ने लूट लिए नब्बे हज़ार रुपए.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/बिहिया: बक्सर के नैनीजोर के रहने वाले स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को भोजपुर जिले में बाइक पर सवार युवकों ने गोली मार दी और उसके पास से 90 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
मामले में बिहिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति बेलवनिया में स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं जिसके लिए वे करजा गांव के स्टेट बैंक की शाखा से पैसे लेकर जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने बरजा मोड़ के समीप महेंद्र पर गोली चला दी. बदमाशों ने महेंद्र पर पांच से सात बार फायर किया. गोली लगने के बाद महेंद्र के पास जो पैसे थे बदमाश उन्हें लेकर फरार हो गए. पीड़ित को इलाज के लिए तुरंत आरा के सदर अस्पताल में ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण उन्हें यहां से पटना के पीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपराधियों को तलाशना शुरू कर दिया है.
Post a Comment