Header Ads

Buxar Top News: विभिन्न मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलरों ने किया विधानसभा का घेराव, सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा, विधानसभा में उठाएंगे डीलरों की बात ..

विधानसभा घेराव के लिए अपनी मांगो के संबंध में बैनर, तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया.

- विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था कार्यक्रम.
- डीलरों ने कहा लोकतांत्रिक तरीके से किया गया है आंदोलन मांगे नहीं मांगे जाने पर होगा उग्र प्रदर्शन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को को  फेयर प्राइस साॅप डीलर्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा का घेराव व धरना, प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के निमित्त राज्य के कोने कोने से हजारों की संख्या में आये डीलर गर्दनीबाग के पब्लिक लाइब्रेरी में एकत्रित हुए जिसके बाद विधानसभा घेराव के लिए अपनी मांगो के संबंध में बैनर, तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया. जिसे पटना पुलिस के द्वारा गर्दनीबाग धरना स्थल पर रोक दिया गया। उसके बाद वहां पर दंडाधिकारी के रूप में फुलवारी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान के माध्यम से खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने वार्ता के लिए एशोसियेसन के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को बुलवाया. प्रधान सचिव श्री कुमार ने एशोसियेसन के मांग पर सम्मान जनक रुप से विचार कर सरकार से कराने का आश्वासन यही दिया.

 कार्यक्रम में शामिल बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी व अररिया के कांग्रेस विधायक अबीदुर रहमान ने संबोधित कर जायज बताते हुए अगले विधानसभा सत्र में इन सभी मांग को विधानसभा में उठाने की बात कही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एशोसियेसन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवन रजक ने विक्रेताओं को हजारों की संख्या में पहूंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के डीलरों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विहार सरकार को डीलरों को सरकारी सेवक घोषित करने या कम से कम मानदेय देने, राशन किरासन पर कमीशन वृद्धि करने, अनुकंपा में 58 वर्ष उम्र सीमा को समाप्त करने व सप्ताहिक छुट्टी फिर से शुरू करने की मांग लोकतांत्रिक तरीके से की गई है. हमारी मांगे अगर नही मानी जायेगी तो मजबूर हो कर हम बिक्रेता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम को एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश कुमार सिंह, पटना अनुभाजन के महामंत्री सह प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सिंह, मनमोहन प्रसाद, गंगाधर झा, मनोज कुमार यादव, सहदेव सहज, मिडिया प्रभारी धीरज कुमार सिंह, रामबाबू पासवान, रामचन्द्र मिश्रा, हृदयानंद मिश्रा सहित सभी प्रदेश के पदाधिकारी व जिलों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.















No comments