Header Ads

Buxar Top News: सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान को लेकर बक्सर पहुंचे स्वच्छाग्रही, घर-घर जाकर शौचालय बनाने की दे रहे हैं प्रेरणा ..

स्वच्छाग्रहियों की टोली ने गांव-गांव घूमकर शौचालय निर्माण से लेकर स्वच्छता पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा लोगों को  स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए शौचालय निर्माण की प्रेरणा दी. 
स्वच्छाग्रहियों की टोली के साथ सदर अनुमंडलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी

- सदर प्रखंड के पांडेपट्टी गांव से हुई शुरुआत.
- घर घर पहुंचकर सुबह-शाम देंगे दस्तक, खुले में शौच मुक्त जिला बनाने को दिलाएंगे संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के पांडे पट्टी पंचायत में सोमवार को सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 

बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की चंपारण यात्रा के पूर्व  स्वच्छता को लेकर यह कार्यक्रम पूरे प्रखंड में चलाया जाएगा.  इस दौरान प्रखंड के हर पंचायत में लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरुक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से बक्सर पहुंचे 25 स्वच्छाग्रहियों की टोली ने गांव-गांव घूमकर शौचालय निर्माण से लेकर स्वच्छता पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा लोगों को  स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए शौचालय निर्माण की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि 25 स्वच्छाग्रहियों की टोली में आठ महिलाएं भी शामिल है जो घर-घर जाकर महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रही है उन्होंने बताया कि यह टोली सुबह शाम सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के साथ-साथ जिले के विभिन्न पंचायतों में जाएगी तथा लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगी. जिले के हर पंचायत में स्वच्छता को लेकर नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं जो इन स्वच्छाग्रहियों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. सभी स्वच्छाग्रही 9 तारीख को बक्सर से मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह 10 तारीख को हो रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


दूसरी तरफ सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम को बल देने के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार सभी स्वच्छाग्रहियों के साथ एक बैठक सदर प्रखंड कार्यालय में की इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिए अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच मुक्त जिला बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा तथा स्वछता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी हमारा जिला स्वाभिमानी जिला बनने के साथ ही खुले में शौच मुक्त हो पाएगा.















No comments