Header Ads

Buxar Top News: ग्यारह लाख रुपए के तेंदू पत्ता लदे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त, वन विभाग द्वारा जप्त करायी गयी प्राथमिकी..

तेंदू पत्ता बीड़ी बनाने के काम में आता है तस्कर इसी लिहाज से उसकी तस्करी कर ले जा रहे थे. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा ट्रक, वन विभाग के किया हवाले.
- कैमूर से उत्तर प्रदेश जा रहा था ट्रक, चालक हुआ फरार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के समीप नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने तेंदू पत्ता लदे एक ट्रक को पकड़ा. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि ट्रक में तकरीबन ग्यारह लाख रुपए का तेंदू पत्ता लदा हुआ था. उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता बीड़ी बनाने के काम में आता है तस्कर इसी लिहाज से उसकी तस्करी कर ले जा रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को रोका तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिस को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. हालांकि, इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा. मामले में थानाध्यक्ष ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रक मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
बताया जा रहा है कि यह ट्रक कैमूर से चला था जो कि उत्तर प्रदेश जा रहा था.















No comments