Buxar Top News: सदर विधायक ने निभाया "नायक" का किरदार, ऑन द स्पॉट किया समस्या का समाधान, अधिकारियों को लगायी फ़टकार कहा जनता की उपेक्षा नहीं होगी बर्दाश्त ..
विकास में किसी भी प्रकार की बाधा एवं रूकावट करने वाले बड़े से बड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, वही जनता के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे.
- जन जन तक विधायक कार्यक्रम के तहत लोगों से रुबरु हो रहे हैं विधायक.
- ऑन द स्पॉट किया लोगों की समस्याओं का समाधान, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को स्थानीय बक्सर नगर वार्ड नं. 14,15 में जन-जन तक विधायक कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं से रूबरू होते विधायक ने लोगों से आह्वान किया कि बक्सर के विकास के लिए 24 घंटे मेरे दरवाजे खुले रहते हैं. विकास में किसी भी प्रकार की बाधा एवं रूकावट करने वाले बड़े से बड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, वही जनता के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इस दौरान विधायक नायक फ़िल्म के अनिल कपूर की तर्ज पर ऑन द स्पॉट फ़ैसला करते नज़र आए. जन समस्या के सामने आते ही उन्होंने मौके पर सदर बक्सर बीडीओ को बुलाकर समस्याओं के निदान का स्पष्ट निर्देश दिया. श्री तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए आह्वान किया आप सब मुझे काम करने चुना है. मैं अपने काम के प्रति आपके साथ मिल कर विकास करने के लिए वचनवद्ध हूं. श्री तिवारी ने आम जनता को अपने वार्ड पार्षदों से मिलकर अपने-अपने वार्डों में तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए जागरूक होने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से कहां कि मैं आपके साथ कदम से कदम मिलाकर रातों-दिन चलने को तैयार हूं. मौके से विधायक ने सीओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्राजेक्ट अधिकारी से उन्होंने टेलीफोनिक वार्ता की तथा त्वरित कारवाई किए जाने का निर्देश दिया.
विधायक ने कहा कि मैं बक्सर नगर को बिहार में नं. 1 मानचित्र पर लाने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाने का काम करूंगा. श्री तिवारी ने गरीबों के साथ जो भी प्रशासनिक पदाधिकारी सरकार की नीतियों को पहुंचाने में कठिनाई पैदा कर रहे है उन्हें चिन्हित कर सरकार तक उनकी शिकायत पहुंचा कर कार्रवाई कराई जायेगी. इस दौरान मौके पर सदर विधायक के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव मनोज पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, शिवजी चौधरी, गोपाल तिवारी, अनिल उपाध्याय, राजर्षि राय, नागेन्द्र, कृपा शंकर, अशोक पाण्डेय, लल्लू राम, झुन्ना शुक्ला, अरविंद पाण्डेय, रामबाबू राम, सावित्री देवी, तारकेश्वर राम, सत्यनारायण राय आदि मौजूद रहे.
Post a Comment