Buxar Top News: पुलिस ने किया शराबियों की होली का रंग फीका, भारी मात्रा में शराब बरामद. एक बार फिर तस्कर फरार !
सूचना मिलते ही नावानगर पुलिस और वासुदेवा पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गुड्डु सिंह के छावनी पर छापेमारी की.
-नावानगर और वासुदेवा ओपी पुलिस ने संयुक्त रुप से की छापेमारी
-पूरे जिले में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
बक्सर टॉप न्यूज़, अवैध शराब को लेकर पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. नावानगर थाना की पुलिस ने गोविन्दपुर गांव में छापेमारी कर 9 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. वहीं पुलिस को देखते ही आरोपित भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार नावानगर पुलिस को सूचना मिली कि गोविन्दपुर गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही नावानगर पुलिस और वासुदेवा पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गुड्डु सिंह के छावनी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भूसा में छिपा कर रखा 9 कार्टन विदेशी शराब और 22 पाउच बरामद किया. वहीं तस्कर गुड्डु सिंह भागने में सफल रहा. नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया किसात सौ पचास एमएल के एक पेटी जिसमे 12 बोतल, 375 अमल के छह पेटी 24 बोतल ब्लू एम्पेरियंहरियाणा निर्मित, 180 एमएल के 2 पेटी और 22 पाउचयूपी निर्मित शराब घर के बाहर भूसा में रखा गया था.उन्होंने बताया कि आरोपित गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Post a Comment