तीन न्यायिक पदाधिकारियों को मिली प्रोन्नति ..
न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट से जारी अधिसूचना में 58 न्यायिक पदाधिकारियों में 35 को प्रोन्नति दी गई है. इस सूची में व्यवहार न्यायालय के तीन न्यायिक पदाधिकारियों की प्रोन्नति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में हुई है.
- पटना हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बनाए गए एडीजे.
- व्यवहार न्यायालय में कार्यरत है तीनों न्यायिक पदाधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय के तीन न्यायिक पदाधिकारियों की प्रोन्नति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में हुई है. पटना हाई कोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर में कार्यरत सब जज सह एसीजेएम राजेश कुमार त्रिपाठी, अविनाश शर्मा एवं आशुतोष कुमार सिंह का प्रमोशन एडीजे के रूप में किया गया है.
न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट से जारी अधिसूचना में 58 न्यायिक पदाधिकारियों में 35 को प्रोन्नति दी गई है. इस सूची में व्यवहार न्यायालय के तीन न्यायिक पदाधिकारियों की प्रोन्नति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में हुई है. पटना हाई कोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर में कार्यरत सब जज सह एसीजेएम राजेश कुमार त्रिपाठी, सब जज प्रथम सह ए.सी.जे.एम. प्रथम अविनाश शर्मा तथा सब जज तृतीय सह ए.सी.जे.एम. चतुर्थ आशुतोष कुमार सिंह की प्रोन्नति एडीजे के रूप में की गयी है.
Post a Comment