Header Ads

Buxar Top News: मंगल पाण्डेय के सामने ही ददन पहलवान ने जम कर निकाली अपनी भड़ास, कहा ..

अब कोई भी इसे स्वीकार करनेवाला नहीं है. राजद के अब जनाधार खत्म हो गया है इसलिए पार्टी के नेता बौखलाहट में हैं.

- कहा, लालू के शासनकाल में हुए हैं सबसे ज्यादा नरसंहार, उनका सच जान चुकी है जनता. 
- बोलें पहलवान, जनाधार हुआ ख़त्म, टूट जाएगा यादव-मुस्लिम समीकरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बक्सर पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. मंगल पांडे ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की वही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर पार्टी की रणनीति पर व्यापक चर्चा की. इस दौरान मंगल पांडेय के साथ डुमरांव से जदयू विधायक ददन यादव भी साथ रहे. बैठक के बाद ददन यादव ने राजद पर जमकर निशाना साधा. कभी लालू के करीबी रहे ददन प्रसाद को जब मौका मिला उन्होंने बतौर विरोधी पार्टी के नेता के तौर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में सबसे ज्यादा नरसंहार और दंगा हुआ इसलिए राजद को अब कोई फायदा होनेवाला नहीं है. अब कोई भी इसे स्वीकार करनेवाला नहीं है. राजद के अब जनाधार खत्म हो गया है इसलिए पार्टी के नेता बौखलाहट में हैं. अब उनका यादव मुस्लिम समीकरण भी टूट जाएगा और कोई रणनीति काम नहीं आएगी. उन्होंने सीधे लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बड़ा नेता यानी कि लालू प्रसाद जेल में है और जनता उनका सारा सच जान चुकी है.








No comments