Buxar Top News: पत्नी को चार लाख रुपए नहीं देने वाले फरार बैंक कर्मी को न्यायालय के आदेश पर किया गया गिरफ्तार, पुलिस पर बनाया जा रहा छोड़ने का दबाव ..
आरोपी व्यक्ति यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है तथा उसका एक भाई जो खुद को पत्रकार बताता है उसकी धौंस वह न्यायालय एवं पुलिस पर भी जमाना चाह रहा था.
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय के द्वारा जारी था गिरफ्तारी वारंट.
- कथित पत्रकार भाई की धौंस जमा कर छोड़ने का बनाया जा रहा दबाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश एवं बक्सर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र में एक फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले संजीव तिवारी पिता रविंद्र नाथ तिवारी का अपनी पत्नी के साथ दहेज उत्पीड़न का एक मामला चल रहा है, जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के कुटुंब न्यायालय के आदेश पर आरोपी संजीव तिवारी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. आरोपी को अपनी पत्नी को भरण पोषण हेतु प्रतिमाह न्यायालय के द्वारा तय की गई राशि का भुगतान करना था लेकिन उक्त आरोपी कई वर्षों से इस राशि का भुगतान नहीं कर रहा था उक्त आरोपी पर 4 लाख 6 हजार की राशि बाकी हो गई है.
जब बहुत दिनों तक पीड़िता को तय की गयी राशि का भुगतान नहीं किया गया तो न्यायालय ने आरोपी संजीव तिवारी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया. इसके बाद भी वह टाल मटोल करता रहा. अंततः उक्त आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया. बताया जा रहा है आरोपी व्यक्ति यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है तथा उसका एक भाई राजीव तिवारी जो खुद को पत्रकार बताता है उसकी धौंस वह न्यायालय एवं पुलिस पर भी जमाना चाह रहा था. लेकिन बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस तथा बक्सर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में न्यायालय के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया गया.
मामले में एएसपी शैशव यादव ने बताया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के कथित पत्रकार भाई एवं अन्य सहयोगियों द्वारा पुलिस पर आरोपी व्यक्ति को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि क्या न्यायालय के आदेश का कितना अनुपालन पुलिस कर पाती है !
Post a Comment