Buxar Top News: बड़ी खबर: पहले बेटे को मारा अब पिता पर बरसाई गोलियां, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती ..
पहले बेटे को मारा अब पिता पर बरसाई गोलियां, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती ..
- गांव के मुखिया के इशारे पर हमला किए जाने का लग रहा है आरोप.
- प्रताप सागर से अपने गांव चिलहरी लौट रहे थे फुटबॉलर स्वर्गीय मृत्युंजय राय के पिता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख दावे कर ले लेकिन बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है. एक तरह से कहा जाए तो अपराधी नियंत्रण से बाहर है. लगातार हो रही घटना है इस बात का पुख्ता प्रमाण है. ताजा मामले में बाइक सवार अपराधियों ने चिलहरी गांव के रहने वाले तेज नारायण राय (50 वर्ष) को गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलहरी गांव के रहने वाले तेज नारायण राय प्रताप सागर से अपने गांव चिलहरी की तरफ जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने चिलहरी मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय के समीप उन्हें गोली मार दी एवं फरार हो गए. गोली उनके पेट में लगी है.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी अवस्था में तेज नारायण राय को उठाकर बक्सर के वी के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया जख्मी व्यक्ति की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी तेज नारायण राय के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक घटना गांव के मुखिया के इशारे पर की गई है जो कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही फुटबॉलर स्वर्गीय मृत्युंजय राय हत्याकांड में मुखिया पति समेत सभी आरोपियों को सजा हुई थी. जिसके कारण मुखिया एवं उनके सहयोगी खार खाए हुए थे, जिसके परिणाम स्वरुप इस घटना को अंजाम दिया गया. वही थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है एवं वह घटनास्थल पहुंच रहे हैं.
Post a Comment