Header Ads

Buxar Top News: पानी में तैरती मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी ..

लाश को देखते ही लोगों ने नया भोजपुर ओपी थाना को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया.

-  नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- पानी में डूब कर मृत्यु होने की आशंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुराना भोजपुर-डुमराँव मार्ग पर सड़क के किनारे बने गड्ढे में भरे पानी में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दिन में करीब 12:30 बजे लाल साड़ी पहने हुए एक 65 वर्षीय महिला की लाश सड़क के किनारे बने गड्ढे में पानी में तैरती हुई दिखाई दी. लाश को देखते ही लोगों ने नया भोजपुर ओपी थाना को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया.

मामले में थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि दिन में सूचना मिली थी कि एक महिला की लाश पानी में तैर रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. महिला के शरीर पर कहीं भी चोट अथवा जख्म के निशान नहीं है जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उसकी मौत रात के अंधेरे में पानी में डूबने की वजह से हो गई हो. शव की पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है. बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.








No comments