Header Ads

एसपी के वाहन चालक का हुआ आकस्मिक निधन ..

जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सिंडीकेट अनारकली अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनको ब्रेन हेमरेज हो गया था. मृतक जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा

- बीती रात ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई मौत

- सेना से सेवानिवृत्ति के बाद शायद के जवान के रूप में कार्यरत थे मृतक.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस अधीक्षक के सरकारी वाहन के चालक का ब्रेन हेमरेज होने की वजह से निधन हो गया है. घटना बीती रात की है. ड्यूटी में कार्यरत वाहन चालक को ब्रेन हेमरेज होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान का नाम महादेव (50 वर्ष) था. सेना से सेवानिवृत्ति के बाद सैप के जवान के रूप में कार्यरत थे तथा वर्तमान में आरक्षी अधीक्षक के वाहन का चालन किया करते थे. गुरुवार को बक्सर पहुंचे नए एसपी के साथ उन्होंने दिन भर ड्यूटी की. इसी बीच बीती रात उन्हें सिर में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सिंडीकेट अनारकली अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनको ब्रेन हेमरेज हो गया था. मृतक जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस के आलाधिकारियों के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा.










No comments