Header Ads

Buxar Top News: कईयों को कराया शोषण से मुक्त, खुद हुई शिकार: प्रशांति तिवारी के साथ खड़े हुए बक्सर के लोग, निकाला आक्रोश मार्च ..

संस्था हेड ने छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन इन्होंने जब इसका विरोध किया तो नौकरी से भी निकाल दिया.

- दहेज एवं बाल विवाह के मुहूर्त से जोड़कर लड़कियों को दिलाई है नई जिंदगी
- छेड़खानी तथा बलात्कार करने की हुई कोशिश, विरोध करने पर निकाला नौकरी से.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को बक्सर में लोगों ने प्रशांति तिवारी के समर्थन में एक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला गया.
प्रशांति तिवारी एक शिक्षित और बिहार की एक प्रसिद्ध महिला है, जिन्होंने जेंडर अलायन्स और बंधन ऐप के जरिए बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बिहार सरकार की मुहिम से जुड़ कर बहुत सारी लड़कियों को नई जिंदगी दी. 
इस बात को लेकर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं. 
इनके साथ UNPFA भारत के संस्था हेड ने छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन इन्होंने जब इसका विरोध किया तो नौकरी से भी निकाल दिया.  प्रशांति जी के समर्थन में पूरा बिहार आगे आकर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है.


इसी बात के विरोध में बक्सर में standwithprashanti के मुहिम से जुड़े उदय प्रताप के नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें शामिल संजय सिंह जदयू नेता, राकेश कुमार पांडेय,अनूप कुमार सदस्य वार्ड पार्षद 30, अरविंद कुमार चौबे(पप्पू चौबे) पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 24, शहर के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा जी, आंदोलन के जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी, कमलेश सिंह, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर, रोहित, अरुण उपाध्याय इत्यादि लोगों ने मौजूद हो कर अपनी आवाज बुलंद की.















No comments