Header Ads

Buxar Top News अब भगवान भरोसे है इंटर के परीक्षार्थियों का भविष्य ! अनुभवहीन करेंगे कॉपियों का मूल्यांकन ..

जो शिक्षक जिस विषय को पढ़ाता ही नहीं उसे उस विषय की कॉपी जांचने के लिए नियुक्त कर दिया गया है. यहीं नही जो हाई स्कूल के नए शिक्षक हैं उन्हें हेड एग्जामिनर बनाया गया है.

- बोर्ड के निर्देश के बावजूद मूल्यांकन के कार्य से नहीं हटाए गए हैं अनुभवहीन.
- बदइंतजामी से आधार में है इंटर परीक्षार्थियों का भविष्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार बोर्ड की इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पहले ही बोर्ड की खामी व बदइंतजामी खुलकर सामने आ गई है. बोर्ड ने परीक्षकों की नियुक्ति में जम कर गड़बड़ी की है. जो शिक्षक जिस विषय को पढ़ाता ही नहीं उसे उस विषय की कॉपी जांचने के लिए नियुक्त कर दिया गया है. यहीं नही जो हाई स्कूल के नए शिक्षक हैं उन्हें हेड एग्जामिनर बनाया गया है जबकि जो डिग्री कॉलेज के शिक्षक हैं उन्हें सहायक परीक्षक बनाया गया है. बोर्ड के तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसमें भारी गड़बड़ी की है. जैसे डी एस एस वी कॉलेज सिमरी के मनोविज्ञान के शिक्षक विनय कु. द्विवेदी को भौतिकी विज्ञान का प्रधान परीक्षक का दायित्व सौंपा गया है. वहीं हाई स्कूल के कनीय शिक्षक उमेश कुमार वर्मा को भौतिकी का हेड एग्जामिनर बनाया गया है तो डी एस एस वी कॉलेज के वरीय व्याख्याता प्रो.बी. राय को इनका जूनियर सहायक परीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसी तरह डुमरी उच्च विद्यालय के कनीय शिक्षक अनुज कुमार को भौतिकी का सहायक परीक्षक तथा एल बी टी कॉलेज में भौतिकी का मुख्य परीक्षक बनाया गया है. इन सब बातों से आप अनुमान लगा सकते हैं किस प्रकार से मूल्यांकन कार्य किया जाएगा.

बोर्ड के निर्देशानुसार तीन साल से कम शैक्षणिक अनुभव वाले शिक्षक परीक्षा की कॉपियों की जांच नहीं करेंगे. बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में सभी जिलों के डीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है.
बोर्ड की ओर से प्रधान परीक्षकों व सह परीक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी करते वक्त ऐसे शिक्षकों को भी पत्र जारी कर दिया गया था जिन्हें कम शैक्षणिक अनुभव है. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा गया है कि वे अपने स्तर से ऐसे शिक्षकों का नाम मूल्यांकन कार्य से हटा दें. बावजूद इसके जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं किया जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है.















No comments