Header Ads

Buxar Top News: पानी के बोतल में शराब भर पुलिस को चकमा देने की कोशिश में कपड़ा व्यवसायी चढ़े डीएम- एसपी के हत्थे ..



पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाने के लिए निकले व्यवसायियों को डीएम एसपी के निर्देश पर वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप से हिरासत में ले लिया गया. बाद में शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया.

- आसनसोल में कपड़े का व्यवसाय करते हैं पकड़े गए आरोपित.
- श्वास परीक्षण में हुई शराब पीने की पुष्टि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुहर्रम  की विधि व्यवस्था का जायजा लेने निकले जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के हत्थे पश्चिम बंगाल के कुछ व्यवसायी चढ़ गए. दरअसल, ये लोग शराब पीकर उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. उन्होंने पुलिस से बचने के लिए पानी की बोतल में शराब भर रखी थी. हालांकि, पुलिस की जांच में वे बच नहीं सके. दरअसल शराब के नशे में धुत्त होकर उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाने के लिए निकले व्यवसायियों को डीएम एसपी के निर्देश पर वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप से हिरासत में ले लिया गया. बाद में शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया.


आसनसोल लौट रहे थे व्यवसायी, पानी के बोतल में छिपाई थी शराब

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पश्चिम बंगाल में कपड़ा व्यवसाय का कार्य करने वाले कुछ व्यवसायी अपने किसी परिचित के घर पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर आए हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इन्हें पुनः वापस पश्चिम बंगाल लौटना था. इसी क्रम में गोरखपुर के ही कुछ अन्य परिचित मित्रों के साथ सभी व्यवसायियों ने सड़क मार्ग से अपनी यात्रा शुरू की. गोरखपुर से निकलने के साथ सभी ने शराब का सेवन किया तथा मस्ती से वाहन चलाते हुए बक्सर की तरफ चल दिए. चूंकि इन्हें मालूम था कि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पानी की बोतल में शराब रख ली थी.  

जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दिया कार्रवाई का निर्देश:

इधर, मुहर्रम की विधि-व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं सड़कों पर निकले थे. दोनों अधिकारी घूमते घूमते वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर पहुंच गए तभी उत्तर प्रदेश से व्यवसायियों की गाड़ी भी बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रही थी.तेज गति से आ रहे वाहन को देखते ही वरीय अधिकारियों ने वाहन को रोकने का निर्देश दिया. वाहन के रुकते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन की तलाशी लेनी शुरू की तो पानी की बोतल में शराब बरामद की गयी. वहीं जांच के क्रम में व्यवसायियों को भी शराब के नशे में पाया गया. जिन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया.

पकड़े गए व्यवसायियों के नाम दीपक नोनिया पिता-रामेश्वर नोनिया, गया, सुलभ सिंह पिता-हरिप्रसाद सिंह, देवरिया, उत्तर प्रदेश सुनील सिंह पिता रामेश्वर सिंह, कुशीनगर उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र यादव, पिता- श्री मूर्ति यादव, पवन श्रीवास्तव पिता- सतीश श्रीवास्तव, नसीम अहमद पिता- मोहम्मद गनी, केशव सिंह पिता-राम जी सिंह चारों निवासी गोरखपुर हैं.




















No comments