Header Ads

Buxar Top News: पुख्ता प्रशासनिक इंतजामों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को ईद के मौके पर नगर के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद में नमाज को लेकर सुबह के 8.00 बजे से मुसलमान भाई पहुंचने लगे थे, देखते ही देखते सम्पूर्ण मस्जिद परिसर उजले कुर्ता पैजामा पहने हुए मुसलमान भाईयों से पट सा गया था | भीड़ इतनी बढ़ी की सड़क पर भी टेन्ट लगाना पड़ा,  तत्पश्चात नमाज आरम्भ हुआ और नमाज समाप्त होने के साथ ही सब एक-दूसरे को गले मिलकर बधाईयां देने लगे। 

वहीं हाल नगर के कचहरी मस्जिद, जुलफजल मस्जिद, कोईरपुरवा कब्रिस्तान स्थित मस्जिद, गजाधरगंज मस्जिद, नया बजार मस्जिद के अलावे सारीमपुर स्थित ईदगाह में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिला। वहीं नगर मेन रोड स्थित मस्जिद के पास राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुसलमान भाईयों को गले मिलकर बाधाईयां दिये। नमाज के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था। मॉडल थाना से मेन रोड में सुबह 7 बजे के बाद से ही बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। बड़ी मस्जिद के सामने एसडीएम गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा, बीडीओ मनोज कुमार के साथ काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे।
नमाज समाप्त होने के बाद दोपहर से एक दुसरे के घरों में जाकर सेवईयां एवं लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया गया एवं एक दूसरे को बधाईयां दी गई। इस दौरान अनेको हिन्दू एवं मुसलमान भाईयों ने गले लगाकर एक दूसरे को बधाईयां दिये एवं एकता एवं भाईचारा का सन्देश दिया |




No comments