Buxar Top News: ईद के मुबारक अवसर पर सांसद, विधायक समेत नेताओं ने दी बधाई ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईद के मुबारक मौके पर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मोबाईल पर एसएमएस
के द्वारा ईद की मुबारकवाद दी | वहीँ, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने भी जिले के
सभी मुसलमान भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी | रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने ईद की बधाई दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत
हर्षवर्द्धन ने मुसलमान भाईयों को फोन कर के बधाईयां दी। पूर्व विधायक हृदयनरायण
सिंह ने नगर के स्टेशन के आसपास गजाधरगंज एवं मुसाफिरगंज के अलावे सारिमपुर में
पूर्व मुखिया फारूख खां के यहां पहुंचकर ईद की बधाईयां दी दी एवं सेवई एवं लजीज व्यंजनों
का स्वाद लिया। इस दौरान अनेको हिन्दू एवं मुसलमान भाईयों ने गले लगाकर एक दूसरे
को बधाईयां दिये एवं एकता भाईचारा का सन्देश दिया | मौके पर कमल बिहारी सिंह, धन्नू राम, संजय यादव, उपेन्द्र यादव, नकीम अहमद, कुतुबुद्दीन खां, अबुलैश खां, वहीद मुराद खां, सोनू खां, मोनू खां, आरिफ खां समेत
अनेको लोग मौजूद रहे।
Post a Comment