Buxar Top News: नशे के विरूद्ध खड़ा हुआ एनसीसी, निकाली गयी विशाल रैली ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को 30
बिहार बटालियन एन.सी.सी. के नेतृत्व
में इंदिरा उच्च विद्यालय, एम.पी. उच्च विद्यालय, पी.सी. कॉलेज, एम.वी. कॉलेज, के एन.सी.सी.
कैडटो ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस पर एक विशाल रैली नगर
के आईटीआई फील्ड के समीप एनसीसी कार्यालय से निकाली गई।
रैली को सूबेदार राजेन्द्र यादव, सूबेदार उमेश
तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडटों के हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी हुई
तख्तियां थी। रैली आईटीआई फिल्ड से निकलकर मठिया मोड़, नया बजार तक गई
जिसके बाद पुनः वापस पहुंच गई। अंत में कार्यालय पर पहुचकर सभा का आयोजन किया गया
जिसे संबोधित करते हुए सूबेदार राजेन्द्र एवं उमेश तिवारी ने कहा कि नशीली पदार्थो
का उपयोग नहीं करना चाहिए वहीं इसके दुष्परिणामो के बारे में भी विस्तृत रूप से
जानकारियां दी। मौके पर एच.एम. अनिल कुमार, एच.एम. अमरेन्द्र शर्मा, पवन कुमार निम्बु, प्रदीप तिर्की, शिवाजी, के अलावे सिविल
कर्मचारी एवं स्कूलों एवं काॅलेजों के ए.एन.ओ. एवं सीटीओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
Post a Comment