Header Ads

Buxar Top News: बाल गृह में मनाया गया बेसहारा बच्चों का जन्मदिन ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज कल्याण विभाग द्वारा संपोषित एवं शक्तिवद्धिनी संस्था द्वारा संचालित बालगृह में भूले भटके एवं बेसहारा बच्चों का जन्मदिन बालगृह अधीक्षिका द्वारा मनाया गया। इस दौरान काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया जिसके बाद केक काटा गया। इसके बाद मिठाईयां, बिस्कुट, चाॅकलेट बच्चों के बीच वितरण किया गया। जिसमें बच्चे काफी खुश थे मौके पर जय दयाल कुमार, किरण सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी, अजय कुमार, अनिल कुमार, सिपाही सिंह, प्रगन सिंह, बिन्दु देवी, वासमति देवी, सरस्वती देवी उपस्थित रही। 




No comments