Buxar Top News: काम के दौरान करंट की चपेट में आया बाल मजदूर, हुई दर्दनाक मौत ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी (धोबी घाट) मिठाई बनाने की
फैक्ट्री में काम करने वाले एक किशोर की करेंट लगने से
मौत हो गयी |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई जिले के सोनो थानान्तर्गत गाँव
के सहने वाले सुनील कुमार(12 वर्ष) पिता– भूवनेश्वर यादव नगर के श्रीकृष्ण नगर
कॉलोनी में एक मिठाई बनाने की फैक्ट्री में काम करता था | सोमवार को काम के दौरान ही
करंट की चपेट में आ जाने से बच्चे अचेत हो गया | स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर
अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि किशोर के परिजनों को
घटना की सूचना दी गयी है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया है | वहीँ मिठाई फैक्ट्री के मालिक को भी सूचना दी गयी है मगर वे अभी कहीं
बाहर हैं |
Post a Comment