Buxar Top News:कई माह से नहीं मिला वेतन,ईद में कर्जदार हुए शिक्षक...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को विगत छः माह से वेतन नहीं मिला है.जिसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. शिक्षकों को होली के बाद अब ईद में भी निराशा हाथ लगी है. होली हिन्दुओं का फिका रहा अब ईद मुस्लिम समुदाय से जूड़े शिक्षकों का फिका रहेगा.विदित हो कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले शिक्षकों का वेतन मार्च तक हो चुका है.जबकि बिहार सरकार से मिलने वाला शिक्षकों का वेतन दिसम्बर 16 तक ही हुआ है. इन शिक्षकों का वेतन छ: माह से बका़या है.जिले में शिक्षकों का आवंटन आ चुका है. परंतु विभागीय लापरवाही व उदासीनता के कारण अब तक भुगतान नहीं हो पाया है.जिसके कारण शिक्षकों को आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.विभाग ने ईद के पूर्व इन शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया था.परंतु भुगतान नहीं हो पाया.पैसै के आभाव में शिक्षकों को के घर ईद कैसे मनेगी. रोजेदार कर्जदार बने हुए है. वही जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने कहा है कि आवंटन आ गया है .जल्द ही वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.
Post a Comment