Header Ads

Buxar Top News: ईद पर दिया गया बेहतरीन सन्देश, लगाए गए भाईचारे के पौधे ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुत पुरानी कहावत है "मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना" राजपुर प्रखंड स्थित धनसोई ग्राम में उक्त कहावत शत-प्रतिशत चरितार्थ होती दिख रही है। स्थानीय विद्यालय मोहनपुर के संकुल समन्वयक विपिन कुमार जो विगत माह से प्रत्येक समारोह में पौधा वितरण के साथ उसके महत्वों पर अभियान चला रहे है, ने ईद पर्व के मौके पर स्थानीय सुखापुर ग्राम में बी आर पी -सह-शिक्षक मुर्तुज़ा अली के दरवाजे पर दावत के दौरान उपस्थित भिन्न-भिन्न धर्मो के अनेक अतिथियो के बीच पौधा वितरण  किया गया। संकुल समन्वयक विपिन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार एक दीप से असंख्य दीप प्रज्वलित होते है उसी प्रकार आज ईद के मौके पर संकल्प लें कि प्रत्येक लोग इस अभियान को   आसपास के लोगो के बीच फैलाएंगे। मौके पर मो शाहिद, गुलाम जिलानी, इंशा अली, महबूब अली, लियाकत अली अंसारी, शौकत अली, रहमत अली, राजू कुमार, चंदन कुमार सिंह,शिक्षक हरेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार लाल, स्व महंत सिंह स्मृति किसान हित समूह ,धनसोई के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मौके पर संकुल समन्वयक विपिन कुमार एवं बी आर पी मुर्तुज़ा अली द्वारा अमरूद का पौधा लगाया गया जिसे भाईचारा का पौधा नाम दिया गया। मुर्तुज़ा अली ने कहा कि यह पौधा भाईचारे के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का भी पैगाम देगा।




No comments