Buxar Top News: फुटबॉलर मृत्युंजय राय के पिता को गोली मारने के आरोपी फरार, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी पुलिस ..
मामले में परिजनों द्वारा मुखिया बबीता देवी समेत सात लोगों को नामजद आरोपी बना कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव का मामला.
- महिला मुखिया समेत दो की हुई थी गिरफ्तारी, पांच आरोपी अभी भी फरार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुराना भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में बीते 14 फरवरी 2018 को अपराधियों की गोली का शिकार हुए तेज नारायण राय (55 वर्ष) का इलाज पटना में चल रहा है मामले में परिजनों द्वारा मुखिया बबीता देवी समेत सात लोगों को नामजद आरोपी बना कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले में पुलिस ने मुखिया बबीता देवी एवं रजनीश कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, बाद में दोनों की जमानत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ पांच अन्य आरोपी अनीष कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, जितेंद्र उर्फ मुन्ना, अभिषेक कुमार एवं अमन कुमार फरार चल रहे हैं.
गोलीबारी की इस घटना के तार फुटबॉलर मृत्युंजय राय हत्याकांड से जुड़े हुए माने जा रहे हैं दरअसल फुटबॉलर मृत्युंजय हत्याकांड में न्यायालय ने पूर्व मुखिया हरेंद्र राय समेत 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी मृत्युंजय राय के परिजनों का मानना है कि इसी के प्रतिशोध में उनके मृत्युंजय राय के पिता को भी गोली मार दी गई. नामजद आरोपियों के फरार रहने से परिजनों में भय व्याप्त है. घर के कमाऊ सदस्य भी काम धाम छोड़कर घर पर बैठे हुए हैं.
मामले में थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. गिरफ्तारी ना हो सकने की सूरत में पुलिस कुर्की जब्ती की प्रक्रिया में लगेगी. निर्धारित समयावधि के पूर्ण होने पर न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
Post a Comment