Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: ठेला वेंडरों द्वारा किरासन की कालाबाजारी के मामले में विधायक ने विभाग को चेताया, सदन में भी बात उठाने की कही बात, दोहराया विकास का संकल्प ..

विधायक को सूचना मिली थी कि ठेला वेंडर ग्रामीण इलाकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से किरासन तेल की कालाबाजारी करते हैं. 

- कहा, डीलरों द्वारा की आपूर्ति किए जाने से लग सकती है कालाबाजारी पर रोक.
- ढाई साल में विकास के किए कई कार्य आगे भी निरंतर रहेंगे प्रयासरत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जन वितरण प्रणाली के ठेला वेंडरों द्वारा कालाबाजारी की सूचना मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा को मामले से अवगत कराते हुए कालाबाजारी पर रोक लगाने की बात कही. 

दरअसल विधायक को सूचना मिली थी कि ठेला वेंडर ग्रामीण इलाकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से किरासन तेल की कालाबाजारी करते हैं. मामले को संज्ञान में आते हैं विधायक ने आपूर्ति पदाधिकारी से बात की उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि शहरों के ठेला  वेंडर ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठीक से पहचानते भी नहीं ऐसे में वह आपूर्ति करने में निश्चित रुप से लापरवाही बरतेंगे ऐसे में डीलरों को ही किरासन तेल वितरण करने देना चाहिए. हालांकि आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा ही ठेला वेंडरों को ग्रामीण इलाकों में भेजा जाता है. जिस पर विधायक ने सदन में मामले को उठाए जाने की बात कही.

दूसरी तरफ सदर विधायक ने यह भी कहा कि पिछले ढाई सालों में बक्सर के विकास के लिए उन्होंने अपनी तरफ से कई प्रयास किए हैं जिनमें 37 वर्षों की लंबी और लंबित परियोजना निकृष कर्मनाशा कैनाल के शुरू होने तथा बक्सर आसपास के ग्रामीण इलाकों में सिंचाई को लेकर 3 दर्जन से अधिक ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त विकास के अन्य कार्य भी युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव वह उन्हें कभी भी मिल कर दे सकते हैं. जनता के लिए वे सदैव उपलब्ध हैं.















No comments