Buxar Top News: लक्ष्य से पीछे रहकर भी निबंधन विभाग ने की ग्यारह करोड़ अधिक राजस्व प्राप्ति ..
विभाग द्वारा कुल राजस्व वसूली का लक्ष्य 65करोड़ था जिसमें 52 करोड़ 23 लाख 42हज़ार 18 रुपए वसूल किए गए हैं.
- पिछले साल की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में हुए अधिक निबंधन.
- 86 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्ति में सफल रहा विभाग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला निबंधन विभाग वित्तीय वर्ष 2017-18 के लक्ष्य से 14% पीछे रह गया. हालांकि, पिछले साल के तुलना में इस साल अधिक निबंधन होने से 11 करोड रुपए की अधिक राजस्व वसूली हुई है. अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल ने बताया कि निबंधन विभाग द्वारा कुल राजस्व वसूली का लक्ष्य 65करोड़ था जिसमें 52 करोड़ 23 लाख 42हज़ार 18 रुपए वसूल किए गए हैं इस साल कुल निबंधित दस्तावेजों की संख्या 15 हज़ार 815 रुपए है. जबकि वर्ष 2017 में राजस्व वसूली का लक्ष्य 52 करोड़ 99 लाख था. जिसमें 41 करोड़ 35 लाख 46हज़ार 165 रुपए की राजस्व वसूली की गई थी उस समय निबंधित दस्तावेजों की संख्या 12 हज़ार 239 थी. विभाग का मानना है कि 14 मई 2013 के एम वी आधार पर अबतक राजस्व वसूली की जा रही है.
अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि विभाग ने 86 प्रतिशत तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.
Post a Comment